Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के महिला थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक महिला थाने में बने सरकारी कार्यालय की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया. प्लास्टर गिरने से नीचे बैठी महिला थाने की इंस्पेक्टर घायल हो गईं.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले में बने महिला थाने से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां महिला थाने में बने ऑफिस में महिला थाने की इंस्पेक्टर शकुंतला उपाध्याय बैठी थी. वह अपना काम निपटा रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, तभी अचानक कार्यालय की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया और उनके सिर पर आ गिरा. इससे महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. महिला थाने की थाना इंचार्ज को फौरन इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया. फिलहाल वह स्वस्थ हैं.
लखीमपुर खीरी: रोड से गुजर रहे थे लोग, अचानक सामने आ गया बाघ, जानें फिर क्या हुआ आगे?
ADVERTISEMENT