लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय युवक ने गौरीफंता कोतवाली प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिसर में ही खुद को आग लगा ली.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात पालिया और गौरीफंता इलाके में टाटा मैजिक चलाने वाले शिवम गुप्ता ने कोतवाली परिसर में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को आग लगा ली.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और युवक को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखीमपुर जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ ले जाया गया.
खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस को दिए अपने बयान में, शिवम गुप्ता ने कहा कि कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए उसे टैक्सी चलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.’’
एसपी ने कहा, ‘‘शिवम गुप्ता ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि गौरीफंता कोतवाली प्रभारी ने भी स्थानीय प्रभावशाली लोगों से हाथ मिला लिया है और उसका उत्पीड़न कर रहे हैं.’’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरीफंता कोतवाली प्रभारी अश्विनी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
एसपी ने बताया, ‘‘घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली टीम कर रही है. उनसे 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बननी चाहिए: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT