शादी के बाद पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ आया, अब वो नहीं उठा रही फोन, कॉन्स्टेबल ने की ये मांग

अमितेश त्रिपाठी

• 03:52 AM • 09 Jan 2023

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में तैनात कॉन्स्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को अवकाश के लिए आवेदन पत्र दिया था. अब यह पत्र सोशल…

UPTAK
follow google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में तैनात कॉन्स्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को अवकाश के लिए आवेदन पत्र दिया था. अब यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पत्र में सिपाही द्वारा छुट्टी की वजह एक महीने पहले हुई शादी के बाद घर नहीं जाने पर पत्नी द्वारा बार-बार फोन काट देना बताया गया है. बता दें कि यह कॉन्स्टेबल  भारत-नेपाल सीमा के नौतनवा थाना की पीआरबी पर तैनात है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल कॉन्स्टेबल ने अवकाश के लिए दिए गए आवेदन पत्र में लिखा है कि पिछले माह उसकी शादी हुई.  शादी के बाद ही वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया. उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इससे पत्नी नाराज हो गई है. वह उसे बार-बार कॉल कर रहा है, लेकिन वह बात नहीं कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आवेदन पत्र में लिखा है कि कॉल उठने के बाद भी पत्नी बिना उससे बात किए फोन अपनी सास यानी मां को दे रही है. कॉन्स्टेबल ने आवेदन पत्र में लिखा कि मैंने पत्नी से वादा किया है कि मैं भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा.

कॉन्स्टेबल ने अपना यह दर्द भरा प्रार्थना पत्र एडिशनल एसपी को दिया है. बताया जा रहा है कि प्रार्थना पत्र पढ़ने के बाद एडिशनल एसपी ने कांस्टेबिल को पांच दिन का अवकाश दे दिया है, जिसके बाद कॉन्स्टेबल पत्नी को दिया वादा निभाने के लिए अपने घर निकल गए हैं.

2016 बैच का कॉन्स्टेबल मऊ जिले का रहने वाला है

मिली जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर तैनात सिपाही 2016 बैच का है. वह मऊ जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह भारत-नेपाल सीमा के पीआरबी में तैनात है. पत्नी की नाराजगी का हवाला देकर कांस्टेबल ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर सात दिन का अवकाश मांगा था, लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उसको पांच दिन का आकस्मिक अवकाश मिला है.

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, “ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश दिया जाता है. इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि अवकाश के चलते शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान ना हो. नौतनवा थाना के कांस्टेबल को भी उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच दिन का सीएल दिया गया है.”

महराजगंज: सिरफिरे आशिक छात्र ने गले पर चाकू रखा और भर दिया छात्रा की मांग में सिंदूर

    follow whatsapp