हमीरपुर में फिर फूटा कोरोना बम! जिला जेल के 9 बंदी समेत कुल 11 लोग मिले पॉजिटिव

नाहिद अंसारी

• 05:16 AM • 13 Aug 2022

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. इस बार कोरोना संक्रमण ने जिला जेल में दस्तक दी…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. इस बार कोरोना संक्रमण ने जिला जेल में दस्तक दी है. जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंदर जिला जेल में निरुद्ध नौ बंदियों सहित कुल ग्यारह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिले में मौजूदा समय में 19 एक्टिव केस हो चुके हैं. जेल के नौ बंदियों में से दो की रिपोर्ट आने से पूर्व ही रिहाई हो गई थी. सात बंंदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है. सीएमओ अशोक कुमार रावत ने लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि प्रिकॉशन डोज के अभियान के बीच ही जिले में कोरोना केसों में अचानक से तेजी आ गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिला कारागार में दो दिन पूर्व बंदियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे. शुक्रवार को देर शाम आई रिपोर्ट में जिला जेल के नौ बंदियों में कोरोना की पुष्टि हुई. इनमें से दो कोरोना पॉजिटिव बंदियों की गुरुवार को ही रिहाई हुई थी, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं.

डिप्टी जेलर रामरतन यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सात बंदियों को जेल में आइसोलेट किया गया है. जेल में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. उधर, इन नौ बंदियों के अलावा इंगोहटा और हमीरपुर मुख्यालय में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

हमीरपुर में मोहर्रम पर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन को याद करते हुए आग पर किया मातम

    follow whatsapp