जनसंख्या पर मुरादाबाद MP एसटी हसन का अजीब बयान, बोले- मुस्लिमों को लगेंगे 2 हजार साल…

जगत गौतम

• 08:55 AM • 09 Oct 2022

Moradabad News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में जाति व्यवस्था को खत्म करने की बात कही थी. अब…

UPTAK
follow google news

Moradabad News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में जाति व्यवस्था को खत्म करने की बात कही थी. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन (S. T. Hasan) का बयान सामने आया है. सपा सांसद ने संघ प्रमुख के बयान को सही बताते हुए अपना समर्थन दिया है. सपा सांसद ने कहा है कि ये समस्याएं बहुत पहले से चली आ रही हैं अब ये खत्म होनी चाहिए. इस्लाम ने इसे चौदह सौ साल पहले ही खत्म कर दिया था लेकिन कुछ जगहों और कुछ धर्मों में ये अभी भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समान जनसंख्या नीति पर भी अपनी बात रखी थी. संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर भी सपा सांसद ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि समझ नहीं आता जनसंख्या को अभिशाप क्यों माना जाता है.  हमारे पास 135 करोड़ दिमाग हैं. विश्व में मंदी आ जाए फिर भी भारत में मंदी नहीं आती. उन्होंने आगे कहा कि  मेरा मानना है कि जनसंख्या को अब बहुत ज्यादा नहीं बढ़ना चाहिए..

इस दौरान सपा सांसद ने मुसलमानों पर आबादी को लेकर उठाए जाने वाले आरोपो पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जनसंख्या कोई विशेष मजहब के लोग नहीं बढ़ाते जैसा कि आरोप लगा दिया जाता है. हिन्दू भाइयों को ये कहकर डराया जाता है कि मुसलमानों की जनसंख्या बहुत ज्यादा हो जाएगी, लेकिन  एक आंकड़े के अनुसार यदि मुसलमान परिवार योजना तय ना करे तब भी आने वाले 2 हजार सालों के बाद ही मुसलमान अपने हिंदू भाइयों के बराबर आ सकते हैं.

सपा सांसद ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में हमारा देश सबसे जवान है क्योंकि हमारे पास करीब 58 प्रतिशत जनता युवा हैं. मगर जिन देशों ने जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की है उनके विकास भी सुस्त हो गया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अब जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए और एक नीति बननी चाहिए.

आपको बता दें हाल ही मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद और जनसंख्या के मुद्दे पर बयान दिया था. आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि जाति और वर्ण अतीत की बात है अब उसे भुला देना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कह था कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सोचना चाहिए.

मुरादाबाद: ई चालान साइट को हैक करता था ये गिरोह, सरकार को लगाया इतने लाख का चूना

    follow whatsapp