Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ह्रदय रोगियों की तादाद अचानक से बढ़ गई है. दरअसल, जिला अस्पताल में ECG जांच सुविधा शुरू होते ही ह्रदय रोगियों की तादाद का पता चला है. ह्रदय रोगियों में कम उम्र के मरीज भी सामने आ रहे हैं. हमीरपुर के सरकारी जिला अस्पताल में दो महीने पहले ही ह्रदय रोग की जांच के लिए ECG जांच सुविधा शुरू हुई है, जिसमें पिछले अगस्त के महीने में 225 मरीजों की ECG जांच की गई और इस महीने की 28 तारीख तक कुल 265 मरीजों की जांच हुई.
ADVERTISEMENT
CMO डॉक्टर अशोक कुमार रावत ने बताया कि जिला अस्पताल में पिछले दो महीनों में करीब पांच सौ मरीजों की ECG जांच की गई. इनमें से करीब आधे लोग ह्रदय रोग और ह्रदय जनित बीमारियों से ग्रसित पाए गए. खास बात यह है जिला अस्पताल में ह्रदय रोग की जांच के लिए ECG जांच की सुविधा तो है, पर ह्रदय रोग का डॉक्टर ही तैनात नहीं है. इसलिए मरीजों को कानपुर रेफर कर दिया जाता है. CMO ने बताया की जिला अस्पताल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए कई बार शासन को लिखा गया है और जल्दी ही ह्रदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो जाएगी.
जिला अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन डॉकटर आरएस प्रजापति ने बताया की अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले ह्रदय रोगियों में सभी उम्र के लोग शामिल हैं. कई छोटी उम्र के मरीजों की जांच में ह्रदय रोग की पुष्टि हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर कानपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने ह्रदय रोग के लिए अनियमित खान-पान और प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की ह्रदय रोग से बचने के लिए संतुलित खान-पान बहुत जरूरी है.
जब एक दिन के लिए छात्राओं को सौंपी खाकी की कमान, देखें हमीरपुर प्रशासन की अच्छी तस्वीरें
ADVERTISEMENT