मुख्तार को सुपुर्दे खाक करने के लिए संजय बिंद ने खोदी कब्र, क्या बताया परिवार के बारे में?

आशीष श्रीवास्तव

• 07:09 PM • 31 Mar 2024

गाजीपुर के खानदानी परिवार से आने वाले मुख्तार की कब्र भी काफी सोच समझकर खोदी गई है. हमारे सहयोगी आजतक ने मुख्तार की कब्र खोदने वाले संजय बिंद से बात की.

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं रहा. बीते शनिवार मुख्तार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. मुख्तार की कद-काठी काफी लंबी चौड़ी थी. कहा जाता है कि मुख्तार अंसारी की लंबाई 6.2 से लेकर 6.5 फीट के बीच में थी. जब मुख्तार को पुलिस हिरासत में लेकर आया जाता था, उस दौरान भी वह सबसे लंबा ही दिख जाता था.

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर के खानदानी परिवार से आने वाले मुख्तार की कब्र भी काफी सोच समझकर खोदी गई है. हमारे सहयोगी आजतक ने मुख्तार की कब्र खोदने वाले संजय बिंद से बात की. आइए जानते हैं कि संजय बिंद ने मुख्तार की कब्र को लेकर क्या-क्या बताया

संजय बिंद ने बताया कि जिस दिन मुख्तार की मौत हुई, उसी रात से मुख्तार अंसारी की कब्र पर काम होना शुरू हो गया. मुख्तार की कब्र 7-7.5 फीट लंबी थी और 5.5 फीट चौड़ी थी. संजय बिंद ने बताया कि वह दिन भर की मेहनत के बाद मुख्तार की कब्र खोद पाए हैं. कब्र खोदने में उनके साथी ने भी उनका साथ दिया है. 

संजय बिंद अंसारी परिवार के सदस्यों की कब्र काफी समय से खोदते रहे हैं. जब-जब भी अंसारी परिवार में किसी की मौत होती है, संजय बिंद ही कब्र खोदते रहे हैं. 

मुख्तार अंसारी की मौत पर विवाद

बता दें कि मुख्तार अंसारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. अंसारी परिवार का कहना है कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बांदा जेल में मुख्तार अचानक बेहोश हो गया था,जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मगर यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
 

    follow whatsapp