आजमगढ़: न इंश्योरेंस का पता, ना सीट बेल्ट लगानी आती! SDM के ड्राइवर का वीडियो हुआ वायरल

राजीव कुमार

• 02:59 AM • 15 Nov 2022

Azamgarh News: गलत ड्राइविंग से हर साल ना जाने कितने लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने…

UPTAK
follow google news

Azamgarh News: गलत ड्राइविंग से हर साल ना जाने कितने लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से ना जाने कितने लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है. सरकार भी लाखों-करोड़ों रुपयों का खर्चा करके जनता के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलवाती हैं, लेकिन क्या हो जब सरकारी अधिकारियों के ड्राइवरों को ही ड्राइविंग नियमों के बारें में बेसिक जानकारी ना हो. कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से यहां एसडीएम की कार ड्राइवर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें...

हैरान कर देने वाली बात यह है कि एसडीएम के कार चालक को सीट बेल्ट लगाने का तरीका भी नहीं पता है तो वहीं उसे गाड़ी का इंश्योरेंस के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. इसका वीडियो जमकर क्षेत्र और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गलत तरीके से लगाई सीट बेल्ट

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैमरे के सामने एसडीएम कार संचालक जब अपनी सीट बेल्ट लगाता है तो आस-पास खड़े लोगों की भी हंसी छूट जाती है. ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने का भी तरीका नहीं मालूम है. इसी के साथ जब ड्राइवर से गाड़ी के इंश्योरेंस के बारे में पूछी गई तो उसको इंश्योरेंस के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.

इस वीडियो के सामने आने के बाद यह भी सवाल उठ रहा है कि सरकारी अधिकारियों के गाड़ी चालक कितने लापरवाह हैं और वह अपने साथ-साथ अधिकारियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं.

ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. मैं इस मामले की जानकारी लेता हूं. ड्राइवर की सीट पर जो बैठा है वह पूरी तरह से ड्राइविंग नियमों को फॉलो करेगा, ये सुनिश्चित किया जाएगा.

एसडीएम सदर आजमगढ़ जी,सी गुप्ता

आजमगढ़: लूट के लिए निकले बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना और फिर चलने लगी गोलियां, 2 गिरफ्तार

    follow whatsapp