हमीरपुर में आयोजित हुई अनोखी बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, जानें इसका उद्देश्य

नाहिद अंसारी

• 09:31 AM • 27 Jan 2023

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में किसानों की अनोखी बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया. इसमें…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में किसानों की अनोखी बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया. इसमें चार बैल गाड़ियों ने दौड़ में भाग लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. इस बैल गाड़ी दौड़ में युवाओं का उत्साह भी देखने लायक था. सैकड़ों मोटर साइकिलों पर सवार युवा बैल गाड़ी चालकों का उत्साह बढ़ाते हुए बाइक भगा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

बैल गाड़ी दौड़ में भाग ले रहे किसानों ने बताया कि वो अपने बैलों को घी, दूध के साथ काजू, किशमिश और बादाम खिलाते हैं.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में इस अनोखी बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 45 साल से किया जा रहा है. इसमें बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों- बांदा, चित्रकूट, महोबा, जालौन, झांसी ललितपुर और हमीरपुर जिलों से बैल गाड़ियां इस दौड़ में भाग लेने के लिए आती हैं. इस साल भी जिले के मौदहा कस्बे में इस अनोखी दौड़ का आयोजन किया गया.

इस दौड़ में शामिल होने आए किसान ने बताया कि इस युग में यह दौड़ किसानों और बैलों के बीच लगाव जागने के लिए की जाती है.

आयोजन कमेटी ने इस अनोखी बैल दौड़ प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले किसानों को शील्ड, घड़ी और बड़े-बड़े कूलर इनाम के रूप में दिए गए. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन से किसानों और बैलों के बीच दूरी काम होगी और अगर 25 फीसद किसान फिर से बैलों से खेती शुरू कर दे तो इससे अन्नाप्रथा पर भी रोक लग सकेगी.

    follow whatsapp