UP: कैदियों को पेशी पर लेकर आई उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, एक सिपाही की मौत

अरविंद ओझा

• 02:29 AM • 30 Mar 2022

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार रात कैदियों को पेशी पर लेकर आई उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार रात कैदियों को पेशी पर लेकर आई उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि एक उप-निरीक्षक, तीन पुलिसकर्मी और तीन कैदी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा (बागपत) के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी तीन अभियुक्तों को हरियाणा पेशी पर लेकर गई थी. उन्होंने बताया कि लौटने के दौरान बागपत में ‘ईस्टर्न पेरिफेरल’ पर मंगलवार शाम पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. गाड़ी में पांच पुलिसकर्मी सवार थे.

अधिकारी ने बताया कि हादसे में अरुण नामक आरक्षी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बागपत पुलिस के अनुसार, नैनीताल पुलिस से संपर्क कर घटना के संबंध में अवगत करा दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बागपत में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp