Prayagraj News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब आलम ये है कि अतीक के पालतू कुत्तों की भी दूसरे लोग देखभाल कर रहे हैं. दरअसल माफिया अतीक को कुत्ते पालना काफी पसंद था. उसके पास अलग-अलग नस्लों के कई कुत्ते थे. मगर अब उसकी मौत और उसके साम्राज्य के पतन के बाद उसके कुत्तों पर भी आफत आ गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रयागराज में पशुओं के हित के लिए काम करने वाली संस्था रक्षा वर्कर्स ने प्रयागराज नगर निगम के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है. संस्था ने आरोप लगाया है कि नगर निगम अतीक अहमद के कुत्तों की देखभाल करने की जगह, उन कुत्तों को बेचने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि फिलहाल ये संस्था ही अतीक के कुत्तों की देखभाल कर रही है.
अतीक के कुत्तों की हो रही दुर्दशा
बता दें कि संस्था से जुड़े कार्यकर्ता गुरुवार को माफिया अतीक के पालतू कुत्तों की दुर्दशा की शिकायत करने के लिए नगर निगम गए. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उनकी निगम के अधिकारियों से बहस हो गई. इसके बाद संस्था के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों पर अतीक के पालतू कुत्तों को बोचने का आरोप लगाया.
बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों ने इन आरोपों पर झूठा बताया है. मगर निगम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन निगम अधिकारियों का कहना है कि माफिया अतीक के कुत्तों की देखभाल के लिए कुत्तों को दूसरी संस्था को सौंपा गया है.
अतीक के 2 कुत्तों की हो चुकी है मौत
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद का परिवार फरार हो गया था. इसके बाद अतीक के 5 विदेशी नस्ल के कुत्तों की देखभाल नहीं हो पा रही थी. इसके चलते अतीक के घर में ही दो कुत्ते की मौत हो गई थी, बाकी 3 कुत्तों की हालत खराब हो गई थी.
इसके बाद नगर निगम ने कुत्तों की देखभाल करने वाली संस्था, रक्षा संस्था को कुत्तों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं अब संस्था की संचालिका वंशिका गुप्ता ने नगर निगम पर अतीक के तीन कुत्तों को बेचने का आरोप लगाया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT