उमेश पाल के साथ-साथ अतीक के वकील हनीफ ने भेजी थी असद को एक और तस्वीर, क्या था प्लान?

संतोष शर्मा

• 08:47 AM • 14 Jul 2023

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से कई बड़े खुलासे हुए…

UPTAK
follow google news

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऐसा दावा है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिग बेटे भी शामिल थे. वहीं, अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उनकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. हत्या से तीन दिन पहले यानी 21 फरवरी को की गई उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद और उसके दोनों नाबालिग भाई मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

वारदात से पहले भाग गया था सदाकत

जानकारी मिली है कि सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के नाबालिग बेटा अहजम भी था मीटिंग में शामिल था. 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे. हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले यानी 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था. इस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को वॉट्सऐप कॉल कर कहा था कि ‘मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए.’

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 तस्वीरों को भी जोड़ा है. साथ ही 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से हुई सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरें भी चार्जशीट में बतौर सुबूत लगाई गई हैं.

पानी की तरह शाइस्ता ने बहाया था पैसा!

वहीं, यह भी पता चला है कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए आईफोन दिया था. इसी आईफोन से खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भेजी थी. दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता और बेटे असद ने ड्राइवर कैश अहमद, नौकर राकेश लाला, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर को 80-80 हजार रुपये दिए थे.

शाइस्ता ने शाहरुख को इस काम के लिए दिए थे 50000

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहरुख उर्फ शमशेर ने 24 फरवरी को असद के कहने पर शाइस्ता परवीन के द्वारा दी गई राइफल शूटरों की कार में रखी थी. इसके लिए शाइस्ता परवीन ने शाहरुख को 50,000 रुपये भी दिए थे. आपको बता दें कि यूपीएसटीफ ने वारदात के बाद 1 अप्रैल को प्रयागराज से शाहरुख उर्फ शमशेर को गिरफ्तार किया था.

    follow whatsapp