कौन हैं बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया जो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन के आगे गिरीं

यूपी तक

17 Sep 2024 (अपडेटेड: 17 Sep 2024, 01:13 PM)

बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया, जो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आई थीं, भीड़ के धक्के के कारण प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान ट्रैक पर गिरीं बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया.

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान ट्रैक पर गिरीं बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया.

follow google news

इटावा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक अलग ही घटना घटी. आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो उसका स्वागत बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा किया गया. वहीं वंदे भारत के स्वागत में इतनी बड़ी भीड़ जुट गई कि प्लेटफॉर्म पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया, जो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आई थीं, भीड़ के धक्के के कारण प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान हुआ था हादसा

विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन को हरी झंडी दिखा रही थीं तभी धक्का-मुक्की के चलते वे फिसलकर ट्रैक पर गिरीं. गनीमत रही कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और लोको पायलट ने हॉर्न बजाकर ट्रेन को रोकने का संकेत दिया. अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया और सरिता भदौरिया को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के समय सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, और बीजेपी राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत अन्य बीजेपी और सपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई.

कौन हैं सरिता भदौरिया

बता दें कि सरिता भदौरिया इटावा सदर से बीजेपी विधायक हैं. वो लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं.  वो साल पिछले 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुईं हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 17234 वोटों से और 2022 के विधानसभा चुनाव में 4277 वोटों से हराया. सरिता भदौरिया  को  2017 में  मिली जीत काफी बड़ी मानी गई थी क्योंकि इटवा समाजवादी पार्टी के गढ़ के रुप में जाना जाता रहा था. 

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4:15 बजे आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और 5:05 बजे टूंडला, 6:05 बजे इटावा, तथा 7:50 बजे कानपुर में रुकते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रात 12:30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी.आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. 

 

    follow whatsapp