Sawan 2023: भगवान शिव के सबसे प्रिय महीने श्रावण मास की शरुआत आज यानी 4 जुलाई से गई है. इस मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. श्रावण मास को लेकर प्रयागराज के शिवालयों में भी खास तैयारी की गई है. मंदिरों की साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
आज से ही शुरू हो जाएगी कांवड़ यात्रा
देवों के देव महादेव भगवान शिव के इस प्रिये महीने में शिवालयों में रुद्राभिषेक और भगवान भोले की पूजा अर्चना की जाती है. श्रावण मास शुरू होने के साथ ही आज से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है. शहर के मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा कर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और भजन कर जयकारे लगा रहे हैं.
श्रावण मास में इस बार पड़ रहा ये अद्भुत संयोग
आपको बता दें कि इस बार श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से इस बार अद्भुत संयोग बन रहा है. इस संयोग के चलते श्रावण मास का महत्व कई गुना बढ़ गया है. श्रावण मास 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार के श्रावण मास में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा, जबकि श्रावण मास में चार प्रदोष भी पड़ रहे हैं. वहीं 21 अगस्त सोमवार के दिन नागपंचमी पड़ रही है और 31 अगस्त रक्षाबंधन के पर्व के साथ ही श्रावण मास का समापन होगा.
ADVERTISEMENT