अतीक की पत्नी शाइस्ता को प्रयागराज मेयर चुनाव के लिए नहीं मिलेगा टिकट, BSP ने मांगे नए आवेदन

आशीष श्रीवास्तव

• 04:55 AM • 05 Apr 2023

Prayagraj Mayor Election: बहुजन समाज पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता…

UPTAK
follow google news

Prayagraj Mayor Election: बहुजन समाज पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज मेयर चुनाव के लिए टिकट नहीं देगी. आपको बता दें कि फरार उमेशचल रहीं शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. वहीं, बसपा चीफ मायावती ने अब मेयर प्रत्याशी के लिए नए सिरे से आवेदन मंगवाए हैं. ऐसी खबर है कि बसपा ने साफ छवि, बिना कोई दाग और बिना मुकदमे वाले प्रत्याशियों के आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि प्रयागराज में शाइस्ता परवीन मेयर की उम्मीदवार मानी जा रही थीं. मगर उनके खिलाफ मुकदमा होने के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. हालांकि, अभी शाइस्ता को पार्टी से बाहर करने की घोषणा नहीं हुई है.

इससे पहले प्रयागराज मंडल के मुख्य संयोजक अशोक गौतम ने मंगलवार को कहा था कि शाइस्ता परवीन को बसपा की ओर से कभी मेयर का प्रत्याशी घोषित ही नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, “शाइस्ता परवीन को पार्टी में शामिल किया गया था और उस समय उन पर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था. लेकिन महापौर पद का प्रत्याशी होने की कोई घोषणा नहीं की गई थी.”

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

    follow whatsapp