Prayagraj News: आजकल वर्दी पहनकर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर अपनी ‘रील’ बनाना खूब भा रहा है. मगर संगम नगरी प्रयागराज में एक सिपाही को ‘रील’ बनाना महंगा पड़ गया है. बता दें कि जिले के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने उसके इस कृत्य को लेकर नाराजगी जताई है और उसे काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड भी कर दिया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए सिपाही के वीडियो के बाद यह कार्रवाई हुई है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
UP Viral Video : दरअसल, रमेश कुमार नामक पुलिसकर्मी अतरसुइया थाने में यूपी-112 पीआरवी 4510 के दो पहिया वाहन पर तैनात था. पुलिसकर्मी के साथ वीडियो में दिख रहा युवक शाहगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. इस सिपाही ने उसी वक्त उस व्यक्ति का हाथ पकड़कर बॉलीवुड फिल्म के एक डायलॉग पर ‘रील’ बनाई थी. वहीं, जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब मामला अफसरों की जानकारी में आया. इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए और फिर बाद में एसएसपी (SSP) शैलेश कुमार पांडेय ने इस सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
गौरतलब है कि अभी हाल में ही मुरादाबाद और बगराइच की महिला पुलिसकर्मियों का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं, अब प्रयागराज के इस पुलिसकर्मी ने विभाग की किरकिरी करा दी है.
प्रयागराज: मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबने से 4 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
ADVERTISEMENT