प्रयागराज में चापड़ से बस कंडक्टर का गला काटने वाले लारेब हाशमी का पुलिस ने किया ये हाल

आनंद राज

25 Nov 2023 (अपडेटेड: 25 Nov 2023, 06:04 AM)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनी फैला देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां चलती बस में इंजीनियरिंग के लारेब हाशमी नामक छात्र ने कंडक्टर पर चापड से हमला कर दिया.

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनी फैला देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां चलती बस में इंजीनियरिंग के लारेब हाशमी नामक छात्र ने कंडक्टर पर चापड से हमला कर दिया. हमले के बाद युवक बस से उतरकर फरार हो गया. घटना के चलते बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बस कंडक्टर को आनन-फानन में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने हमला करने के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया और बताया कि उसने बस कंडक्टर क्यों मारा? आरोप है कि घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए जब पुलिस गई तो वहां पर आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जो युवक के पैर में जा लगी. फिलहाल आरोपी युवक को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया. इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी के चापड़ से हमले के बाद बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर चोट लग गई.

आपको बता दें कि जब बस प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची थी उसी समय आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया था. जब तक बस में मौजूद दूसरे छात्र और चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर कॉलेज के अंदर घुस गया. दावा किया जा रहा है कि कॉलेज की तरफ भागते समय लारेब ने ‘जमात अभी जिंदा है…अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया. सोशल मीडिया पर आरोपी इंजीनियरिंग ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बस कंडक्टर पर हमला करने का उसने कारण बताया.

लारेब के अनुसार, बस कंडक्टर ने मुसलमानों को लेकर कुछ गलत बोला था इसलिए उसने हमला कर दिया. यही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम ले रहा है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.

कौन है लारेब हाशमी?

मिली जानकारी के अनुसार, लारेब हासमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. उसका टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. इसी के चलते छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया. इंजीनियरिंग के छात्र के पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

    follow whatsapp