कहते हैं कि सफलता की इबारत अगर लिखनी हो जो जज्बा बनाए रखना पड़ता है. ये वही जज्बा है जो अतुल सिंह ने अपनी मां के जाने के बाद बनाए रखा. उनको अपनी मां से बहुत लगाव था. जब कोविड काल में मां का देहांत हो गया तो उन्हें एक समय लगा कि अब सबकुछ छूट गया. वो टूटने लगे थे. फिर अपने आप को संभाला. सदमे से उबरने में वक्त लगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने फिर से तैयारी शुरू की और यूपीपीएससी (UPPCS) में टॉप कर नंबर वन रैंक पर अपना स्थान बनाया. अतुल सिंह यूपीपीएससी में इन 10 सवालों का जवाब देकर वह नंबर वन बन गए. अब उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है.
नंबर वन बनाया इन 10 सवालों के जवाब ने
यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह के पिता ओम प्रकाश सिह बीडीओ पद से रिटायर हो चुके हैं. अतुल सिंह का परिवार काफी बड़ा है.सभी एक साथ रहते हैं. मौजूदा समय में अतुल सिंह प्रयागराज में भी रह रहे हैं. अतुल अपनी तैयारियों को लेकर काफी संजीदा थे. इसी तैयारियों को करते हुए कई परीक्षाएं भी पास की.
यूपीपीसीएस के टॉपर बनने वाले अतुल सिंह ने पूछे गए इंटरव्यू में 10 सवालों के जवाब दिए जिसकी वजह से वह प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल यूपीपीसीएस के नंबर वन वाले कैंडिडेट बन गए. हमारे यूपी तक के संवादाता आनंद राज ने उनसे वो 10 सवाल पूछे जिसके जवाब देकर वह नंबर वन हो गए.
वे 10 सवाल
1. मान लीजिए कि आप जिले के एसडीएम हैं. मंत्री जी को लेने आपको जाना है. रास्ते में आपको फोन आया कि 5 किमी के बाद कोई दंगा हुआ है जहां 2 लोग पहले ही मार चुके हैं. तभी पत्नी का फोन आया कि आपके बेटे का ऑक्सीजन लेवल 50 हो गया है. आप ऐसे हालात में क्या करेंगे?
2. राजनीतिक दलों ने सरकार में आने के बाद विपक्ष को निशाना बनाया है. जैसे कि आजकल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा काई लोगों को लक्ष्य किया जा रहा है. आपका इस पर क्या विचार है?
3. आपको क्या ये सही लगता है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं?…क्या ये भाई-भतीजावाद नहीं है ?
4. न्यायपालिका में जवाबदेही की कमी है? न्यायाधीश ही न्यायाधीशों को नियुक्ति करते हैं. आपका इस पर क्या कहना है ?
5. कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री का एडमिनिस्ट्रेशन में एक बहुत शानदार उपयोग है. क्या आप बता सकते हैं?
6. 1729 के अलावा कोई अन्य रामानुजन नंबर बताइये?
7. गणित के फॉर्मूला (a*a + 2*a) का रीयल लाइफ में कोई एप्लीकेशन बताइये?
8. डेटा स्थानीयकरण के संबंध में भारत किस मुद्दे पर विरोध कर रहा है? सिर्फ मेन पॉइंट बताइए?
9.“बी द चेंज यू विश टू सी इन अदर्स” इससे आप क्या समझते हैं ?
10. इन सवालों के अलावा मुख्य परीक्षा में गणित के प्रथम प्रश्न पत्र में 40 अंक का एनालिसिस का प्रश्न बिना अभ्यास के पूरा करना पड़ा जो निर्णायक सबित हुआ.
यूपी PCS टॉपर अतुल सिंह की कहानी, 4-5 साल प्राइवेट नौकरी करने के बाद की तैयारी, कर गए टॉप
ADVERTISEMENT