Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज के माघ मेले में बड़ा हादसा हुआ हैं, यहां पर सिलेंडर फटने से आग लगी है. इस हादसे में सात श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए हैं. हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
माघ मेले में तुलसी मार्ग पर भारद्वाज महोत्सव के पंडाल में सिलेंडर लीकेज के बाद वॉल फटने से हादसा हुआ है. हादसे में टेंट, फर्नीचर भी जलकर राख हो गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. दरसअल, माघ मेले में सेक्टर चार में लगे भारद्वाज महोत्सव शिविर में आज भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था. जैसे ही प्रसाद बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर लीकेज होने के कारण उसमें ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. वहीं पास में बैठे 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. 5 लोगों को शहर के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और दो मामूली रूप से घायल लोगों को वही मेले में भर्ती कराया गया है.
मौके पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया वहीं मौके पर पुलिस और प्रशाशन के आला अधिकारी भी घायलो का हालचाल लेने पहुंचे. घायलों में बिट्टन देवी 40 साल,शिवपूजन तिवारी 43 साल,विजय सिंह 40 साल,उषा देवी,43 साल,और राजभूषण सिंह 37 वर्ष को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी प्रतापगढ़ के रहने वाले है.
लखनऊ: पति बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध! पत्नी ने गुस्से में काट दी उसकी जीभ, फिर ये हुआ
ADVERTISEMENT