उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनकर तैयार हो गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) जल्द ही गरीबों को उनके सपनों के घर की चाबी सौंपने वाली है. बस तारीख का ऐलान होना बाकी है. उम्मीद है कि अगले दो दिनों में पीडीए की तरफ से तारीख की घोषणा की जा सकती है. यह फ्लैट लाटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे. पीडीए के अधिकारी लगातार उन मकानों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इन फ्लैटों को पूरी तरह से भगवा रंग से कलर कर दिया गया है. साज सज्जा का काम तेजी से पूरा किया गया है.
आपको बता दें कि लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर भूमि पर ये 76 फ्लैट बन कर तैयार हैं.
माफिया की जमीन पर बने फ्लैटों को पाने के लिए होड़ मची हुई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण में इसके लिए 6 हजार 60 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके लिए डूडा के माध्यम से इसकी जांच कराई गई और जो लोग पात्र पाए गए उनके लिए अब लॉटरी निकाली जाएगी. अब पात्र लोग लॉटरी के माध्यम से लोगों को फ्लैट मिलेंगे.
इस जगह पर बने मकानों में सुविधा की बात करें तो 4 मंजिला इस बिल्डिंग में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट लगी होगी. मतलब यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी. लाभार्थियों को एक फ्लैट 6 लाख में मिलेगा, जिसमें डेढ़ लाख भारत सरकार और एक लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. साढ़े तीन लाख योजना के चयनित लाभार्थियों को देना होगा.
ADVERTISEMENT