ADVERTISEMENT
आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है. लोग अपने-अपने तरीकों से गांधी को याद कर रहे हैं.
प्रयागराज के जॉर्ज टाउन के निवासी अनिल कुमार रस्तोगी ने बापू की याद में अपने घर में ही महात्मा गांधी का संग्रहालय बनाया है.
अनिल ने अपने घर को गांधी से जुड़ी हुई कई चीजों को इकट्ठा करके संग्रहालय में तब्दील कर दिया है.
68 साल के अनिल रस्तोगी का बचपन से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति बहुत लगाव हैं.
महात्मा गांधी के बारे में लिखी हर किताब और हर जानकारी अनिल पढ़ते हैं. अनिल का सपना था कि वह बापू की याद में एक संग्रहालय बनाए.
अनिल रस्तोगी ने इस म्यूजियम के लिए कलेक्शन की शुरुआत 41 साल पहले 1969 में बापू के जयंती से शुरू की थी.
इसी कलेक्शन को तकरीबन 7 साल पहले अनिल ने महात्मा गांधी को समर्पित कर दिया.
अनिल रस्तोगी द्वारा बनाए गए इस संग्रहालय को लोग देखने आते हैं.
इस संग्रहालय में गांधी पर अब तक जारी लगभग हर एक ग्रीटिंग्स, सिक्के, सोविनियर, टोकंस,स्पेशल कवर्स, फोन कार्ड्स आदि मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT