उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी (Lareb Hashmi) ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है.
ADVERTISEMENT
एसीजेएम कोर्ट ने लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर की है. फिलहाल घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है. एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि चापड़ बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी. हालत में सुधार होने पर पुलिस अदालत में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी डिमांड मांग सकती है.
परिजनों से हुई पूछताछ
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है. आरोपीय छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फॉर्म चलाते हैं. दो भाइयों और एक बहन में लारेब हाशमी दूसरे नंबर पर है. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है.
आतंकी कनेक्शन की हो रही जांच
परिवार में भी आरोपी लारेब हाशमी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था. लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एटीएस उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है. उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की है. लारेब के मोबाइल और कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
कॉलेज ने किया सस्पेंड
वहीं इस घटना के कारण अब यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को बीटेक छात्र लारेब को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है.
घटना के बाद बनाया वीडियो
आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर चापड़ दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जो अब वायरल है. लारेब ने वीडियो में कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”
ADVERTISEMENT