ADVERTISEMENT
जब भी किसी गांव या मोहल्ले में बाढ़ आती है, तो आम आदमी यही प्रार्थना करता है उसे इससे जल्द से जल्द निजात मिले.
मगर प्रयागराज में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर स्थानीय लोग बाढ़ आने का इंतजार करते हैं.
यही नहीं इस मंदिर में बाढ़ का पानी घुसने पर शंखनाद और घड़ियाल बजाकर स्वागत किया जाता है.
इसे देखने के लिए प्रयागराज के शहर के लोग एकत्र होकर मंदिर के पुजारियों के साथ बाकायदा ताली बजाकर और मां गंगा का जयकारा लगाकर का स्वागत करते हैं.
आपको बता दें कि प्रयागराज का यह अनोखा मंदिर संगम के लेटे हुए हनुमान जी के नाम से जाना जाता है.
बजरंग बली के बाढ़ के पानी में डूब जाने के बाद मंदिर में ऊंचे स्थान पर स्थापित बजरंग बली के विग्रह की विशेष पूजा तब तक होती है, जब तक बाढ़ का पानी उतर नहीं जाता.
हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत बलबीर गिरी के मुताबिक, मां गंगा खुद बड़े हनुमान जी को स्नान कराने आती हैं और माना जाता है कि जिस साल गंगा बजरंगबली को स्नान कराती हैं, वो साल शुभ होता है.
ADVERTISEMENT