प्रयागराज पुलिस ने अतीक के गुर्गे गुड्डू बमबाज का घर किया कुर्क, अंदर मिला ये सब सामान

पंकज श्रीवास्तव

27 Dec 2023 (अपडेटेड: 27 Dec 2023, 02:46 AM)

प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को संयुक्त रूप से उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को संयुक्त रूप से उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस इश्यू कराने के बाद पिछले 10 माह से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

इससे पहले भी 2 दिसंबर को धूमनगंज थाना पुलिस गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची थी. मगर अवैध निर्माण के चलते प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मकान को सील किए जाने से कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी थी. धूमनगंज थाना पुलिस मुनादी करा कर और कुर्की का नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई थी.

मंगलवार को हुई कार्रवाई में सबसे पहले पीडीए के संयुक्त सचिव और जोनल अधिकारी अजय कुमार ने मकान की बंद सील खोलने की इजाजत दी. इसके बाद हथौड़े से ताला तोड़कर धूमनगंज थाना पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर में दाखिल हुई. हालांकि घर के अंदर पुलिस को ज्यादा सामान नहीं मिला. खून से सने हुए एक चाकू के साथ डबल बेड, एसी और अलमारी मिली, जिसे फिलहाल पुलिस ने कुर्क कर लिया है.

5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का कुर्क किया गया मकान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया चक निरातुल के बेहनाना टोला में स्थित है. पुलिस ने सामान निकाल कर लूकरगंज चौकी इंचार्ज की सुपुर्दगी में दे दिया है. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई. अवैध रूप से बनाए गए इस मकान को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उमेश पाल शूटआउट केस के बाद गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीबी के नाम पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया था.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपने नोटिस में कहा था कि 18 अप्रैल तक अगर नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मगर मकान के संकरी गली में होने के चलते इस पर बुल्डोजर का एक्शन नहीं हो सका था. इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मकान को सील कर दिया था. इसी मकान को अब धूमनगंज थाना पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है.

    follow whatsapp