प्रयागराज: मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला, हॉस्पिटल पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

पंकज श्रीवास्तव

• 03:13 PM • 29 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक डेंगू के मरीज को कथित रूप से नकली प्लेटलेट्स (मौसम्बी का जूस) चढ़ाए जाने के मामले में ग्लोबल हॉस्पिटल…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक डेंगू के मरीज को कथित रूप से नकली प्लेटलेट्स (मौसम्बी का जूस) चढ़ाए जाने के मामले में ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है. सीएमओ डॉक्टर नानक सरन ने इस मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

सीएमओ डॉक्टर नानक सरन ने बताया कि जांच कमेटी द्वारा हॉस्पिटल के भौतिक सत्यापन तथा हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा प्राप्त कराए गए अभिलेखों के निरीक्षण के बाद जांच कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार पर ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि हाईकोर्ट ने अस्पताल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा था कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण सुनवाई करते हुए नियमों के मुताबिक चार सप्ताह में आदेश पारित करे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ग्लोबल हॉस्पिटल की बिल्डिंग को अवैध बताते हुए 28 अक्टूबर को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस चस्पा कर दी थी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों इस अस्पताल में कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाने से मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया और उस अस्पताल को 20 सितंबर को सील कर दिया गया था, जहां मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था. पीड़ित के परिवार वालों ने इस मामले में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था. पीड़ित परिवार ने ये भी कहा है कि डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद भी ठीक से कार्रवाई नहीं की गई और उनको अभी भी इंसाफ नहीं मिला.

मुजफ्फरनगर: युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, आरोपी बोला- सरेआम अपने अपमान का लिया बदला

    follow whatsapp