प्रयागराज: हिंसा वाले इलाकों में आज भी सन्नाटा क्यों? आरोपी जावेद को लेकर ये बोले लोग

10 जून को जुमे की नमाज के बाद पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रयागराज…

UPTAK
follow google news

10 जून को जुमे की नमाज के बाद पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रयागराज के अटाला और करेली में हिंसा भड़की. बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इस बीच यूपी तक ने यह जानने की कोशिश की है कि हिंसा वाले इलाकों में अब कैसा माहौल है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यूपी तक ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रयागराज हिंसा के 4 दिन बाद भी इलाकों में सन्नाटा है. दुकानों और कई घरों पर ताले लटके हैं. वहीं, गलियों में चर्चा कर रहे निवासियों ने बताया कि व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है, न लोग डर की वजह से दुकानें खोल पा रहा हैं और न खरीदार आ रहे हैं.

इसके अलावा, लोगों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को माइक से अनाउंसमेंट कर दुकानें खोलने के लिए कहना चाहिए, तभी सब दुकान खुलेंगी. कुछ का यह भी कहना है की उनके बच्चों को पुलिस बिना बताए ले गई है, जबकि वे हिंसा में शामिल नहीं थे.

हिंसा के आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ पंप को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि वे उसे नहीं जानते हैं. पर साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि ‘बुल्डोजर ही समाधान नहीं है, न्यायालय भी कोई चीज है.’ दुकानों पर बुल्डोजर चलने की खबर से सब डरे हुए हैं.

आपको बता दें कि प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के अटाला और करेली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की घटना के आरोपी जावेद का करेली में 2 मंजिला बंगला रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था.

पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि जावेद का मकान पीडीए से नक्शा पास कराए बगैर बनाया गया था जिसके लिए उसे 10 मई, 2022 को नोटिस जारी किया गया था और उसे अपना पक्ष रखने के लिए 24 मई, 2022 की तिथि आबंटित की गई थी. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पर जावेद या फिर उनका वकील नहीं आया और ना ही कोई अभिलेख प्रस्तुत किया गया, इसलिए 25 मई को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया.

प्रयागराज हिंसा: जल्द जारी किया जा सकता है दंगाइयों का पोस्टर, पुलिस ने की ये तैयारी

    follow whatsapp