WhatsApp पर आ गया था हुबहू पेपर... भर्ती परीक्षा देकर आए प्रयागराज के लड़के ने खोली पोल

यूपी तक

18 Feb 2024 (अपडेटेड: 18 Feb 2024, 09:15 PM)

यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक से प्रभावित युवक को भारत जोड़ो यात्रा के वाहन पर बुलाया और उससे बातचीत की. जहां छात्र ने पेपर लीक को लेकर काफी आरोप लगाए.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को प्रयागराज पहुंची. यागराज के आनंद भवन से राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की. वहीं यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक से प्रभावित युवक को भारत जोड़ो यात्रा के वाहन पर बुलाया और उससे बातचीत की. छात्र ने पेपर लीक को लेकर काफी आरोप लगाए. वहीं राहुल गांधी ने छात्र के सवालों का जो जवाब दिया उसका वीडियो सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

छात्र ने लगाए ये आरोप

छात्र ने राहुल गांधी से बात करते हुए कहा कि वह यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए पिछले तीन सालों से तैयारी कर रहा है. कल उसका पेपर था पर उससे पहले उसके कई साथियों के मोबाइल पर पेपर आ गया था. इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक आपके साथ अन्याय है. यह सब आपके प्रधानमंत्री करा रहे हैं। संगम की नगरी में आप पर अत्याचार किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने देश में ओबीसी, दलित, आदिवासी को मिलाकर 73 पर्सेंट आबादी होने के बावजूद सिस्टम में निम्नतम हिस्सेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा किया. चौराहे पर ARO/RO परीक्षा में धांधली और न्याय की मांग की तख्ती लेकर खड़े प्रतियोगी छात्रों में से अंकित पाल को अपने पास बुलाया माइक देते हुए उससे पूरी बात बताने को कहा. प्रतियोगी छात्र ने भारतीय परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाया. अपनी पीड़ा बताई.

राहुल गांधी ने छात्र को जवाब देते हुए कहा कि, 'देश में 50 प्रतिशत ओबीसी वर्ग, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी वर्ग है. कुल कितना हुआ. छात्र ने जबाब दिया 73 पर्सेंट। तब राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यही है कि आप पिछड़े वर्ग के हो और इस देश में आप जैसे का कोई भविष्य नहीं है.'

    follow whatsapp