Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. हालांकि, दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से काफी नीचे हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. बढ़ते जलस्तर की वजह से पक्के घाटों और संगम जाने वाले रास्ते पर पानी भरने लगा है. वहीं, कुछ झोपड़ियों में बाढ़ का पानी भर गया है.
Flood Alert News: संगम के घाटियों ने अपने सामान को समेटकर उन्हें अब ऊपरी स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश की बारिश का पानी यहां पहुंचकर लोगों को मुसीबत में डाल सकता है. प्रयागराज में जब गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान को पार करती हैं, तो शहर के तकरीबन एक चौथाई इलाके में बाढ़ का पानी घुसकर आबादी को प्रभावित करने लगता है.
अगर ऐसे ही दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ता रहा तो बहुत जल्द निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
प्रयागराज: चोरी के मोबाइल ने खोला डबल मर्डर का राज, 3 आरोपियों में से 2 की मौत पर सस्पेंस
ADVERTISEMENT