उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद का पूरा काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. अतीक-अशरफ की हत्या हो चुकी है तो वहीं अतीक का बेटा एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. अतीक अहमद और अशरफ की पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब पुलिस और एसटीएफ से भागी-भागी फिर रही हैं. इसी बीच अतीक और अशरफ को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ को यूपी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी मॉनसून सत्र के पहले दिन यूपी के उन विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. इसी क्रम में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.
अतीक और अशरफ रहे हैं यूपी से विधायक
आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ यूपी विधानसभा के सदस्य रहे हैं. ये दोनों कई बार विधायक बने हैं और दोनों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है. ऐसे में परंपरागत रूप से अतीक अहमद और अशरफ का नाम भी श्रद्धांजलि दिए जाने वालों के नाम की लिस्ट में शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि अतीक-अशरफ के साथ यूपी के 10 दिवंगत पूर्व विधायकों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.
लोकसभा में भी दी गई थी दोनों को श्रद्धांजलि
इससे पहले अतीक अहमद को लोकसभा में भी श्रद्धांजलि दी गई थी. आपको बता दें कि संसदीय परंपरा के अनुसार, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया था. इसमें अतीक अहमद का नाम भी शामिल था. बता दें कि अतीक अहमद सांसद भी रह चुका था.
स्पीकर ओम बिरला ने कही ये बात
बता दें कि अतीक अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा था, “अतीक अहमद, यूपी के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे. श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे. इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे. श्री अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ.”
गोली मारकर की गई थी अतीक और अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि 15 अप्रैल, 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान हत्या कर दी गई थी. इन दोनों पर शूटर्स ने पुलिस हिरासत में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक समेत उसके परिवार का नाम आया था. अतीक के बेटे असद और अतीक के गुर्गों को उमेश पाल शूटआउट में गोलियां बरसाते हुए देखा गया था.
ADVERTISEMENT