UP News: प्रयागराज में एक कोचिंग सेंटर में अराजकतत्वों के हंगामें और धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां कोचिंग सेटर संचालक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई. पीड़ित ने 4 नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला मामला टैगोर टाउन के एग्ज़ामपुर कोचिंग से सामने आया है. यहां UPSI और SSC के अलावा तमाम सरकारी नौकरियों के एग्जाम की तैयारियां करवाई जाती हैं.
कोचिंग के संचालक विवेक के अनुसार, 4 सितंबर को कुछ लोग आए थे और 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस बात को इन्होंने हल्के में ले लिया और मजाक समझकर इसे टाल दिया. मगर 10 सितंबर को दो दर्जन से ज्यादा लोग एक साथ आए और काफी बदतमीजी की.
विवेक का कहना है कि ये देख कोचिंग के बच्चे और उनके कर्मचारी औऱ शिक्षक काफी डर गए. इस दौरान उनसे 1 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई और नहीं देने पर कोचिंग को जलाने की धमकी दी.
पुलिस के सामने भी की बदतमीजी
विवेक का कहना है कि अराजक तत्वों की हिम्मत इनती ज्यादा थी कि जब यहां पीआरवी के सिपाही आए तब भी वह उनके सामने ही बदतमीजी कर रहे थे. उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं था. बता दें कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT