Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शरू कर दिया है. इसी क्रम में सपा ने प्रयागराज मेयर सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बता दें कि सपा ने प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.
ADVERTISEMENT
सपा ने 8 सीटों पर मेयर चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
कायस्थ पर खेला दांव
माना जा रहा है कि अजय श्रीवास्तव को टिकट देकर सपा ने कायस्थ पर दांव खेला है. अजय श्रीवास्तव प्रयागराज में काफी सालों से सक्रिय हैं. बता दें कि अजय पहले बहुजन समाज पार्टी में थे. मगर इंद्रजीत सरोज के साथ अजय श्रीवास्तव ने सपा का दामन थाम लिया था.
बसपा से लड़ा था विधायक का चुनाव
बता दें कि अजय श्रीवास्तव ने 2017 में सपा का साथ पकड़ा था. इससे पहले वह बसपा में थे. बसपा के टिकट पर अजय ने साल 2002 में शहर उत्तरी से विधायकी का चुनाव भी लड़ा था. मगर इन चुनाव में अजय को सफलता नहीं मिली.
कानपुर-वाराणसी सीट पर मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, देखें किसे मिला टिकट
गौरतलब है कि अजय श्रीवास्तव ने कानपुर विश्विद्यालय से पढ़ाई की है. अजय श्रीवास्तव कुशल व्यापारी के साथ राजनीति में भी खास दखल रखते है.
अब देखना यह होगा कि प्रयागराज मेयर सीट से भाजपा, बसपा और कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाती हैं.
ADVERTISEMENT