UPPSC Students Protest: सरकार के आश्वासन के बाद भी धरना दे रहे अभ्यर्थियों से पुलिस ने की ये 'इमोशनल' अपील 

आशीष श्रीवास्तव

• 09:26 AM • 15 Nov 2024

UPPSC Students Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से पुलिस ने एक इमोशनल अपील की है. जानें पूरी खबर.

UPPSC Students Protest

UPPSC Students Protest

follow google news

UPPSC Students Protest: उत्तर प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए गुरुवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की. मगर इस फैसले के बाद भी अभ्यर्थी धरना स्थल पर बने हुए हैं. उनकी मांग है कि वो प्रदर्शन से तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक RO/ARO परीक्षा भी एक ही पाली में कराने का फैसला ना आ जाए. इस बीच पुलिस ने अभ्यर्थियों से एक बड़ी मांग की है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि धरना दे रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने समझाते हुए कहा है कि वे धरनास्थल पर बैठे रहें, लेकिन बाकी ट्रेफिक चलने दें, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा.

 

 

अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन को लेकर ये कहा

बता दें कि सरकार के फैसले के बाद भी प्रयागराज में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में डंटे हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए तो 'एक दिन, एक पाली' कर दिया है. लेकिन RO/ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने की बात कही है. यह कैसी कमेटी होगी और एग्जाम एक पाली में होगा कि नहीं, अभी तक क्लियर नहीं है. सरकार पहले क्लियर करे कि कमेटी क्या डिसाइड करेगी, तब तक धरना प्रदर्शन पर अभ्यर्थी ऐसे ही बने रहेंगे.

    follow whatsapp