Prayagraj News: ‘सौतन’ शब्द को लेकर आपने अभी तक कई जुर्म और अपराध की खबरों को पढ़ा होगा. सौतन शब्द को समाज में भी नकारात्मक माना जाता है. मगर अब हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, उसे जान आप भी सकते में आ जाएंगे. आपने भी इससे पहले शायद ही इस तरह की कोई खबर पढ़ी हो. दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक फिल्मी शादी हुई. यहां एक बड़ी बहन खुशी-खुशी सौतन बन गई और उसने अपनी छोटी बहन की शादी अपने पति से करवा दी.
ADVERTISEMENT
ये शादी एक मंदिर में आयोजित हुई. बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को दुल्हन बनाकर दूल्हा बने अपने पति के पास लेकर गई. इसके बाद शादी की रस्में आयोजित की गईं. दूल्हे ने अपनी पत्नी के सामने ही अपनी साली की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया. शादी के बाद बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को साथ लेकर अपने पति के साथ ससुराल चली गई.
बड़ी बहन छोटी बहन से करती है बहुत प्यार
दरअसल ये पूरा मामला प्रय़ागराज के शंकरगढ़ इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसकी शादी रूमी से हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी. बताया जा रहा है कि उसके परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं हैं. ऐसे में वह अपनी छोटी बहन की शादी भी नहीं करवा पा रही थी.
अपने ही पति से करवा दी छोटी बहन की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक रूमी ने अपनी छोटी बहन की शादी अपने पति राजकुमार से करवाने का मन बना लिया. इसके लिए उसने अपने पति को पहले शादी के लिए काफी मनाया. जब पति शादी के लिए तैयार हो गया तो उसने अपनी छोटी बहन की शादी अपने पति से एक मंदिर में जाकर करवा दी. इस शादी में परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे.
शादी के बाद पति अपनी दोनों पत्नियों को लेकर अपने घर आ गया. इस शादी से रूमी, उसकी छोटी बहन और राजकुमार तीनों खुश हैं. फिलहाल ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT