आजम खान के घर पर चल रही छापेमारी LIVE! यूपी Tak के कैमरे पर देखिए अंदर का पूरा सीन

आमिर खान

13 Sep 2023 (अपडेटेड: 13 Sep 2023, 05:17 AM)

Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अचानक समाजवादी पार्टी के…

UPTAK
follow google news

Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित घर पर दस्तक दे दी. आपको बता दें कि इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स के अधिकारियों ने आजम खान का घर घेर लिया. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. इसके अलावा यह भी खबर है कि रामपुर के अलावा लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर में भी छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें...
Loading the player...

 

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, रामपुर के ही चमरौआ विधानसभा से विधायक नसीर अहमद खान के घर और फार्म हाउस पर भी भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारीस चल रही है. आपको बता दें कि जिस जौहर ट्रस्ट को लेकर छापामारी चल रही है, आजम खान उसके संस्थापक जबकि नसीर अहमद खान उसके मेंबर हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार, आजम खान के घर सुबह 6 बजे से रेड चल रही है. बता दें कि साल 2019 में किसानों की जमीन हथियाने को लेकर जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ ईडी का मामला दर्ज हुआ था. वहीं, आजम के घर के बाहर इनकम टेक्स विभाग की भी कई गाड़ी खड़ी हैं.

    follow whatsapp