हवाई चप्पल पहन मजदूर सुंदर ने किया एयरप्लेन में सफर, मंत्री बलदेव सिंह ने साकर किया सपना 

आमिर खान

14 Aug 2024 (अपडेटेड: 14 Aug 2024, 01:48 PM)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के प्रयासों से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी सुंदर का हवाई यात्रा का सपना पूरा हुआ है.

UPTAK
follow google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के प्रयासों से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी सुंदर का हवाई यात्रा का सपना पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हवाई चप्पल वाले व्यक्ति का भी हवाई सफर' की बात कही थी. इसी दिशा में बलदेव सिंह औलख ने एक सार्थक प्रयास किया है. मुबारकपुर गांव निवासी सुंदर नामक युवक हरबोला जाति से ताल्लुक रखता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है. सुंदर ने अपने जीवन में पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त किया है. 

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 10 अगस्त 2024 को मुरादाबाद एयरपोर्ट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा किया गया था. उद्घाटन के बाद 13 अगस्त 2024 को, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने साथ मुरादाबाद से लखनऊ की हवाई यात्रा पर ले जाकर सुंदर की इच्छा पूरी की. इस यात्रा के दौरान, राज्य मंत्री ने सुंदर के साथ हवाई जहाज में सेल्फी भी खींची, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

 

 

यह पहल पूरी तरह से बलदेव सिंह औलख के निजी प्रयासों से हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.  इस प्रयास से न केवल सुंदर के हवाई सफर का सपना पूरा हुआ, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़े सपनों को साकार कर सकते हैं. 

    follow whatsapp