समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के एक बिल्डिंग की दीवार तोड़कर बड़ी तादाद में फर्नीचर बरामद किए गए हैं. ये फर्नीचर कथित रूप से मदरसा आलिया की बताई जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस रिमांड में आरोपी सालिम और अनवार की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की दीवार तोड़कर फर्नीचर निकाला गया है. मदरसा आलिया के प्राचार्य जुबैर अहमद खान ने बरामद फर्नीचरों की तस्दीक की है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को आरोपियों की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी कैंपस की जमीन में जेसीबी से खुदाई करके रामपुर नगर पालिका की एक सफाई मशीन बरामद की गई थी. मंगलवार को पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी लिफ्ट शाफ्ट में छुपाकर रखी गई बेहद कीमती प्राचीन किताबों की बरामदगी की थी. यह किताबें कथित तौर पर मदरसा आलिया की हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अनवार और सालिम ने पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी के कर्मचारी परवेज, सलाउद्दीन, तालिब और अन्य लोग आजम खान और अब्दुल्ला आजम के नजदीकी हैं. सलाउद्दीन और परवेज को हिरासत में लिया गया, तो उन्होंने बताया कि मदरसा आलिया की किताबें चोरी की गई थीं, उसी दौरान उसका फर्नीचर भी वे लोग वहां से चुराकर लाए थे.
संसार सिंह ने बताया कि कल जो मदरसा आलिया की किताबें बरामद हुई थीं, वह किताबें लाइब्रेरी में इन्हीं अलमारियों में रखी हुई थीं.
गौरतलब है कि विधायक अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) के बेहद करीबी दो मित्रों को रामपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए वायरल वीडियो के मामले में 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ के आधार पर यूनिवर्सिटी के कई दफन राज खुलते चले जा रहे हैं.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई करके रामपुर नगर पालिका की कीमती एक कीमती सफाई मशीन बरामद की थी. फिर अगले दिन मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट शाफ्ट में छुपा कर रखी गई बेहद कीमती किताबों को बरामद किया गया.
आरोप है कि यह किताबें मदरसा आलिया लाइब्रेरी से चोरी की गई थीं. इस मामले में 2019 में FIR की गई थी. मदरसा आलिया लाइब्रेरी की स्थापना 1774 में रामपुर के नवाब ने करवाई थी, जिसे राजकीय ओरिएंटल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था.
मदरसा आलिया के प्राचार्य जुबैर अहमद ने बताया था कि सितंबर 2016 में 10633 किताबें उनके कॉलेज से चुरा ली गई थीं. इस संबंध में उन्होंने 2019 में चोरी का एक मुकदमा लिखाया था, उसमें 7 अभियुक्त जेल जा चुके थे. 2500 किताबें बरामद हो गयी थीं, बाकी की 7000 किताबें बची हुई थीं.
आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई मशीनों के बाद अब प्राचीन किताबों का जखीरा बरामद
ADVERTISEMENT