Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस ने बुर्का पहने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये महिलाएं नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की सदस्य हैं. पुलिस द्वारा की जा रही चेंकिग के दौरान पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 140 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
यूं पकड़ी गई दोनों महिलाएं
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर की कोतवाली गंज क्षेत्र में दो महिला अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम रुखसार पत्नी असद और दूसरी महिला अभियुक्त का नाम शबाना पत्नी गुलफाम है.
पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 140 ग्राम अवैध चरस बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन दोनों के माध्यम से अब पुलिस ये भी जानकारी जुटाने में लग गई है कि आखिर इस गिरोह के दूसरे सदस्य कौन-कौन हैं? किस तरह से यह अपने नशीली पदार्थ के कारोबार को अंजाम देते हैं?
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया, “यह दो महिलाएं हैं जो थाना अजीम नगर की रहने वाली हैं. वर्तमान समय में थाना गंज क्षेत्र में रह रही हैं. हमारी एक महिला पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर के अंडर में तलाशी अभियान चला रही थी और चेकिंग कर रही थी. तभी इन्हें ये महिलाएं दिखाई दी. इनके ऊपर शक हुआ तो उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान काफी मात्रा में तरम मिली. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि इनका आपराधिक इतिहास है.”
ADVERTISEMENT