Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda News) में रुक रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है. आकाशीय बिजली से कई किसानों का परिवार उजड़ चुका है. वहीं रविवार को बांदा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. बांदा में घर के बाहर खेल रहा मासूम अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाही राजस्व विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है.
ADVERTISEMENT
घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर गिरी बिजली
मामला मरका थाना इलाके के चरका गांव का है. जहां के रहने वाले राजकरन का 11 वर्षीय बेटा संदीप घर के बाहर दोस्तो के साथ खेल रहा था, उसी दौरान बारिश होने लगी, घर के अंदर जा ही रहा था कि तेज आवाज गड़गड़ाहट से आकाशीय बिजली गिर गयी, चपेट में आने से जमीन पर गिर गया. परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई, तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है, पूरे गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व विभाग द्वारा दैवीय आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए CHC के इंचार्ज आर ऐन पटेल ने बताया कि, ‘मर्का थाना के एक बच्चे को उसके परिजन लेकर आये थे, जिसका परीक्षण किया गया, मृत अवस्था मे था. बालक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है.’
ADVERTISEMENT