‘शराब पीते-पीते हाथ कांपते हो’, अमरोहा में महिला टीचर्स स्कूल में बनाती हैं रील्स, छात्र परेशान

बीएस आर्य

• 06:38 AM • 30 Sep 2023

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर्स के रील वीडियो इस समय चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर…

UPTAK
follow google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर्स के रील वीडियो इस समय चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर्स की ये रील जमकर वायरल हो रही है. जिन गानों पर महिला टीचर्स ने रील बनाई हैं, उन गानों को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.  “शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हो, समझो वो यार का सताया हुआ है” और  “मेरी पहली पहली पिया मुलाकात चांदनी रात लो बच गई जान, मैं मरी कोई ना” गानों पर इन महिला टीचर्स ने रील बनाई है. मगर अब ये रील जमकर वायरल होने लगी हैं. अब प्राथमिक स्कूल में पछने वाले छात्रों और उनके माता-पिता ने इन महिला टीचर्स पर आरोप भी लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

छात्रों और उनके परिजनों का कहना है कि महिला टीचर्स अब उनपर वीडियो को लाइक करने और सोशल मीडिया चैनल को सब्सक्राइब करने का दवाब बना रही हैं. इस मामले में अब छात्रों के माता-पिता ने जिलाधिकारी से भी मामले की शिकायत की है. दूसरी तरफ महिला शिक्षिका रील वीडियो से इनकार करते हुए बच्चों को सिखाने के समय बनाए गए वीडियो होने का दावा कर रही है.

पुरुष टीचर पकड़ते हैं कैमरा और महिला टीचर बनाती हैं रील

ये पूरा मामला अमरोहा जिले के खुंगावली गांव के प्राथमिक (कंपोजीट ) विद्यालय से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां महिला टीचर डांस करती है और विद्यालय के पुरुष टीचर कैमरा चलाते हुए डांस की रिकॉर्डिग करते हैं.

बताया जा रहा है कि विद्यालय में महिला टीचर हर रोज रील बनाती है और हर दिन ये रील सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती हैं. महिला टीचर इन रील वीडियो से सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई भी कर रही है. आरोप है कि महिला टीचर ने अब छात्रों और उनके परिजनों पर वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करने का प्रेशर भी बनाना शुरू कर दिया है. फिलहाल जिलाधिकारी के पास शिकायत पहुंच चुकी है. अब इस मामले में संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं. अभी ये रील और ये मामला, दोनों चर्चाओं में बने हुए हैं.

क्या बोले जांच अधिकारी

इस पूरे मामले पर जांच अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने बताया, “यह कंपोजिट विद्यालय खूंगावली का मामला है. कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. इस प्रकरण में जांच की जा रही है.”

    follow whatsapp