Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या पिछले विधानसभा चुनावों का एक बड़ा मुद्दा रही. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी जब-तब इस मामले को उठाते रहते हैं. यूपी के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना ही आवारा पशुओं के आतंक की खबरें देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा ही एक ताजतरीन मामला हापुड़ से सामने आया है. यहां एक आवारा सांड के आतंक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रामलीला मेले में घुस गया आवारा सांड
सोमवार को हापुड़ में लगे रामलीला मेले में एक सांड घुस आया. इस सांड ने भीड़ और शोर की वजह से तुरंत ही रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. पहले तो सांड ने एक महिला को निशाना बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड महिला को सींग से मारने की कोशिश कर रहा है. इस महिला के साथ एक बच्चा भी था. जब भीड़ महिला पर सांड को हमलावर देख चिल्लाई तो सांड ने बच्चे को भी रौंदने की कोशिश की.
अखिलेश यादव ने पोस्ट किया था वीडियो
यूपी में आवारा पशुओं के मामले को लेकर अखिलेश यादव काफी सक्रिय नजर आते हैं. इस बीच रविवार को भी उन्होंने एक्स पर अपने आधिकारिकी हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में कई सांड और आवारा पशुओं को देखा जा सकता है. अखिलेश यादव ने इस वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया था.
ADVERTISEMENT