गाजियाबाद में चोरों ने कर दी हद, भारत की पहली रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें की गायब

मयंक गौड़

24 Mar 2023 (अपडेटेड: 24 Mar 2023, 01:50 PM)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे अधिकारी भी परेशान और हैरान हैं. यहां इन्होंने रैपिड रेल (Delhi-Meerut…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे अधिकारी भी परेशान और हैरान हैं. यहां इन्होंने रैपिड रेल (Delhi-Meerut Rapid Rail) के कंस्ट्रक्शन साइट से पटरी को जोड़ने वाली 1000 से अधिक प्लेट गायब कर दी हैं. बता दें कि रैपिड रेल करोड़ों रुपए का एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो दिल्ली से मेरठ के बीच लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होना है. लेकिन चोरों ने इसमें सेंधमारी करके न सिर्फ सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाए हैं. बल्कि इस प्रोजेक्ट को भी फिलहाल डिरेलड कर दिया है.

यह भी पढ़ें...
गाजियाबाद में हुई चोरी

जानकारी के मुताबिक चोरी की ये घटना गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के साहिबाबाद स्टेशन से वैशाली रूट के बीच हुई है. दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड रेल कॉरिडोर का काम चल रहा है. हाल ही में इस ट्रैक पर रैपिड रेल का ट्रायल भी हुआ था. यहां से चोर एक साइड से 687 तो दूसरी साइड से 414 प्लेट चोरी करके ले गए. यह वह प्लेट है जो रेल की पटरी को जोड़ती हैं.

चोरी से पुलिस भी हैरान

इस चोरी से न सिर्फ एनसीईआरटीसी परियोजना में हड़कंप मच गया पुलिस भी यह सोच कर परेशान है कि आखिर इतने ऊपर से यह चोरी कैसे की गई. हालांकि पुलिस ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके दिल्ली से लेकर मेरठ तक लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि चोर कहीं भी चोरी को अंजाम दे सकते हैं. अब देखना होगा की पुलिस कब तक इन्हें गिरफ्तार करके इस राज से पर्दा फाश करती है. बता दें कि यह हिंदुस्तान की पहली रैपिड रेल मेट्रो है, यह जमीन से करीब 30 से 40 फुट ऊपर चलेगी.

    follow whatsapp