बांदा में पागल कुत्ते के हमले से मची भगदड़, दो घंटे में 26 लोगों को काटकर किया घायल

सिद्धार्थ गुप्ता

30 Nov 2023 (अपडेटेड: 30 Nov 2023, 11:36 AM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवारा पागल कुत्ते ने लोगो को काटना…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवारा पागल कुत्ते ने लोगो को काटना शुरू कर दिया. उसने ब्लॉक परिसर से लगाकर कस्बे में करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को काटकर घायल कर दिया, कुत्ते के कहर से बचने के लिए बाजार में भगदड़ मच गई, लोगो ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह कालिंजर रोड की तरफ जंगल मे भाग गया. कुत्ते के काटने से घायल हुए लोग अस्पताल पहुँचे और उन्होंने रैबीज के इंजेक्शन लगवाए हैं. कुछ लोगो के टाके भी लगाए गए हैं. डॉक्टरो ने नियमित इलाज कराने की सलाह भी दी है.

यह भी पढ़ें...

पागल कुत्ते के हमले से मची भगदड़

मामला नरैनी तहसील क्षेत्र के कस्बे का है. जहां ब्लॉक कैम्पस के पास एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया, 2 घंटे के अंतराल में 26 लोगो को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्ता लोगो को काटते हुए कालिंजर रोड जंगल की तरफ भाग निकला. स्थानीय लोगो ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह किसी के हाथ नही लगा, जो कोई पकड़ने जाता उसे काटकर घायल कर देता. सभी घायलो को स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भर्ती कराया गया. कुत्ते के काटने से ज्यादातर लोग जो बाजार सामान लेने आये थे वही शिकार बन गए. जिसमे 11 महिलाएं, 4 बच्चे और 11 पुरुष हैं.

26 लोगों को काटकर किया घायल

कुत्ते के काटने से घायल लोग अस्पताल पहुंचे जहां CHC के डॉक्टर लवलेश पटेल द्वारा सभी के रेविज के इंजेक्शन लगाए गए, कुछ के टाके भी लगाए गए. डॉक्टर ने नियमित इलाज करने के लिए मरीजो को सलाह दी है. कुत्ते के आतंक के बाद स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल है. लोगो ने इसे प्रशासन से पकड़ने की मांग की है. स्थानीय लोगो ने लोकल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

    follow whatsapp