Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक कमरे में खून से लथपथ अवस्था मे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि रात एक बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी और सुबह कमरे में देखा तो युवक का शव पड़ा मिला. परिजनों ने गांव के कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, घटना की जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था, बीती रात उसका पिता से झगड़ा भी हुआ था.
पिता ने रात में सुनी गोली चलने की आवाज
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव का है. जहां के रहने वाले अनिल कुमार देर रात कमरे में सोए हुए थे, पिता रमेश सिंह द्वारा बताया गया कि देर रात 12 बजे के बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वह कुछ आहत न मिलने पर सो गए, लेकिन सुबह दरवाजा खोलकर देखा तो बेटे डेडबॉडी पड़ी थी, माथे में गोली लगने के घाव के निशान थे. पीछे से सिर में गोली लगी हुई है. पिता ने हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के लोग रंजिशन उन्हें भी मारने के लिए मौका ताकते हैं.
सुबह कमरे में मिली खून से लथपथ बेटे की लाश
परिजनों ने यह भी पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदि था, बीती रात भी उसका पिता से शराब के नशे में विवाद हुआ था. पुलिस के मुताबिक घर चारो तरफ बन्द था और घर के अंदर घटना होना, फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है. अभी परिजनों की तहरीर पर धारा 302 के तहत अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज किया है और शव को मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आगे मामले का खुलासा होगा.
पुलिस ने दी ये जानकारी
बांदा के SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिनका नाम अनिल सिंह उम्र 24 वर्ष है. इनकी गोली लगने से मौत हुई है, सूचना मिलते ही हम सभी मौके पर पहुँचे, मौके पर फोरेंसिक, सर्विलांश और अन्य टीम भी मौजूद हैं. घर वालो द्वारा बताया गया कि रात 12 से एक बजे की घटना है, हमे सूचना सुबह 7 बजे दी गयी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है, जो भी सत्यता होगी उसी के आधार पर जल्द खुलासा किया जाएगा.’
ADVERTISEMENT