आगरा : शादी में रसगुल्ला बना जान का दुश्मन, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई लहूलुहान

अरविंद शर्मा

21 Nov 2023 (अपडेटेड: 21 Nov 2023, 09:20 AM)

Uttar Pradesh News : शादी-ब्याह के मौके पर हर कोई चाहता है कि व्यवस्था कुछ इस तरह की हो कि मेहमान इसे काफी दिनों तक…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : शादी-ब्याह के मौके पर हर कोई चाहता है कि व्यवस्था कुछ इस तरह की हो कि मेहमान इसे काफी दिनों तक याद रखें. लेकिन शादी में अगर खाने को लेकर लोगों में खूनी संघर्ष हो जाए तो तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही किछ मामल आया है उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) से. आगरा में शादी समारोह में रसगुल्ला खाने को लेकर छिड़ा विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फूट गया. मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

रसगुल्ला खाने की लड़ाई में शादी बनी अखाड़ा

आपको बता दें कि आगरा के थाना शमशाबाद कस्बे के नयावास रोड पर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास बृजभान कुशवाहा के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम था. शादी समारोह में दावत चल रही थी. दावत में दूसरा पक्ष मनोज पुत्र गौरीशंकर शर्मा अन्य तीन लोगों के साथ शामिल होने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी गाली गलौज के बाद मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट में एक पक्ष के भगवान देवी पत्नी बृजभान सिंह और योगेश पुत्र बृजभान सिंह लहूलुहान हो गए.

जमकर बरसी लाठियां, आधा दर्जन घायल

जमकर बरसी लाठियां, आधा दर्जन घायल

वहीं इस मारपीट में दूसरे पक्ष के मनोज व कैलाश पुत्र गौरी शंकर शर्मा, धर्मेंद्र पुत्र रमेश शर्मा, पवन पुत्र गौरी शंकर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडे ने बताया कि 11 नवंबर 2023 की रात्रि में थाना शमशाबाद के गोपालपुरा में शिवलु कुशवाहा के यहां शादी थी जिसमें लोग आमंत्रित थे. खाने में रसगुल्ले की मांग को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर कटाक्ष कर दिया गया, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस द्वारा तत्परता से सभी घायलों का इलाज कराया गया है. दोनों ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp