Ghaziabad News: सोसायटी में रहने वाले लोगों की जिंदगी का ‘लिफ्ट’ एक अहम हिस्सा है. मगर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिससे अब इन लिफ्टों को लेकर लोगों में मन में डर बैठ गया है. दरअसल एक बार फिर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लिफ्ट फेल होने या लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल लिफ्त में एक मां और उसका मासूम बच्चा सवार था. तभी लिफ्ट खराब हो गई और फेल होकर नीचे गिर गई. मां-बेटे को लेकर लिफ्ट सीधे 8वें फ्लोर से बेसमेंट में जा गिरी. गनीमत ये रही कि लिफ्ट टूटी नहीं और वह फेल होकर सीधा बेसमेंट फ्लोर में जा कर रूक गई. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
8वें फ्लोर से बेसमेंट में जा गिरी लिफ्ट
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी से सामने आया है. यहां एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. जिस समय लिफ्ट खराब हुई, उस समय लिफ्ट में एक मां अपने छोटे बच्चे के साथ उसमें सवार थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक लिफ्ट के बटनों ने काम करना बंद कर दिया और लिफ्ट सीधा बेसमेंट में आ गिरी. राहत की बात ये रही कि लिफ्ट टूटी नहीं. वरना दर्दनाक हादसा हो सकता था. इस घटना का पूरा वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लिफ्ट फ्री फाल होकर नीचे आ गिरी
दरअसल गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के पायोनिया में आकाश शर्मा अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर और 3 साल के बेटे के साथ रहते हैं. लिफ्ट में गुरप्रीत कौर अपने 3 साल के बेटे के साथ ही फंस गई थी.
पीड़ित महिला गुरप्रीत कौर के मुताबिक, अचानक तेज आवाज आई और लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया. यहां तक की लिफ्ट का इंटरकॉम और अलार्म भी इस दौरान नहीं बजा. फिर अचानक लिफ्ट नीचे की तरफ तेजी के साथ जाने लगी. बता दें कि इस घटना के बाद से पीड़ित महिला गुरप्रीत बेहद डरी हुई है.
पीड़ित महिला के द्वारा मामले की सूचना विजयनगर पुलिस को दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT