जालौन में महिला से अपहरण के बाद दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का उसके घर में आना जाना था. सुरेंद्र उसको बहाला फुसलाकर अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने तरहरीर के आधार पर एक नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया.
पीड़िता ने आरोप लगया है कि बंधौली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का उसके घर में आना जाना था. जिसका फायदा उठाकर आरोपित उसे अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसके अलावा उसके भाई, जीजा व चार अन्य रिश्तेदारों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरेंद्र सिंह निवासी बधौली के नाम सहित 5 अज्ञात के खिलाफ 506/376D/344/ 3(2)एस सी ए एससी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है.
अपर पुलिस पअधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि घटना लगभग डेढ़ साल पुरानी है. महिला की ओर से जब कोई शिकायती प्रार्थनापत्र नहीं दिया गया था. अब महिला ने प्रार्थनापत्र दिया उसी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. लेकिन मालूम पड़ा है कि उक्त महिला आरोपियों के साथ रह रही थी लेकिन कुछ अनबन हो जाने के कारण उसने मुकद्दमा दर्ज कराया है. जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी.
गुजरात में पुल हादसे के बाद सीएम योगी ने यूपी के सभी पुलों के लिए दिए ये निर्देश, जानें
ADVERTISEMENT