Uttar Pradesh News : क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup Final) के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टक्कर होने वाली है. जिसे लेकर भारत की जीत के लिए जगह-जगह प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विराट कोहली का एक फैन ऐसा है जिसने अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर गबज का ऑफर दिया है. फाइनल में विराट कोहली जितने रन बनाएंगे दुकानदार चिकन बिरयानी पर ग्राहकों को उतने पर्सेंट ही डिस्काउंट देगा.
ADVERTISEMENT
फाइनल के पहले गजब का ऑफर
वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच में तो विराट कोहली के इस फैन ने अपनी बिरयानी पर डिस्काउंट के साथ-साथ तंगड़ी कबाब भी फ्री में बांटने की घोषणा की है. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित मशहूर मकबूल चिकन बिरयानी वाला है. यह दुकानदार विराट कोहली का इतना बड़ा फैन है कि इस वर्ल्ड कप सीरीज के दौरान इसने अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर विराट कोहली फैन ऑफर दिया हुआ था. जिसके चलते जिस मैच में भी विराट कोहली जितने रन बनाता थे यह दुकानदार उतने परसेंट ही अपनी चिकन बिरयानी पर लोगों को डिस्काउंट देता था.
जब चला विराट का बल्ला उतना घटा बिरयानी का दाम
जब-जब विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शतक लगाया है इस दुकानदार ने अपनी चिकन बिरयानी को फ्री में लोगों को खिलाया है. आपको बता दें कि ₹60 में मिलने वाली इस चिकन बिरयानी की प्लेट का लोगों ने इस वर्ल्ड कप में जमकर स्वाद चखा है.
फाइनल के लिए ये ऑफर
वहीं जब रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है तो बिरयानी पर तो डिस्काउंट के साथ ही ग्राहकों को फ्री में तंगड़ी कबाब का स्वाद भी मिलेगा. रविवार को इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो ये दुकानदार लोगों के फ्री में कोंबो पैक फ्री में मिलेगा.
इस दुकान के मालिक दानिश रिजवान ने बताया कि, ‘पूरे वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने जितने रन बनाए हैं हमने उस दिन उतना ही डिस्काउंट दिया है. अब अगर इंडिया फाइनल मैच जीतती है तो बिरयानी के साथ लोगों को तंड़गी कबाब फ्री में मिलेगा. अल्लाह इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाएगा तो हम अपने तंगड़ी कबाब फ्री में बाटेंगे. यह जो बिरयानी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हीं को मिलेगा. बिरयानी के बाद एक तरह से यह कोंबो पैक बन जाएगा. यहां पर तैयारी तो खूब जोर-शोर से चल रही है और कल को इंशाल्लाह हमें और अच्छी खबर की उम्मीद है.’
ADVERTISEMENT