Indian Railways Special Trains : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में लोग अपने घरों को आने के लिए अभी से रिजर्वेशन करा रहे हैं. त्योहारी सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है जिसके चलते लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में भारतीय रेलवे हर बार की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है.
ADVERTISEMENT
दिवाली-छठ पर घर जाना होगा आसान
त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया और पटना से आनंद विहार के बीच चलाई जाने वाली इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली से यूपी बिहार की तरफ आने और जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
ADVERTISEMENT