PCS और RO/ARO की परीक्षा टलने के बाद भी क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र? सामने आई ये जानकारी

यूपी तक

14 Nov 2024 (अपडेटेड: 14 Nov 2024, 07:16 PM)

UPPSC PCS PRe Exam/ Student Protest : पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों के लिए प्रयागराज में हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुरुवार को एक राहत भरी खबर मिली.

UPPSC Candidates Prayagraj Protest

UPPSC Candidates Prayagraj Protest

follow google news

UPPSC PCS PRe Exam/ Student Protest  : पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों के लिए प्रयागराज में हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुरुवार को एक राहत भरी खबर मिली. UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं. अब PCS और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. वहीं परीक्षा को स्थगित करने और PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में करने के फैसले के बाद भी छात्र धरना स्थल पर बने हुए हैं.  छात्रों की मांग है कि वो प्रदर्शन से तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक  RO/ARO परीक्षा भी एक ही पाली में  कराने का फैसला ना आ जाए. 

यह भी पढ़ें...

प्रदर्शन पर डटे छात्र

बता दें कि सरकार के फैसले के बाद भी प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में डटे हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए तो एक दिन, 'एक पाली कर दिया है. लेकिन RO/ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने को कही है. अभी कैसी कमेटी होगी और एग्जाम एक पाली में होगा कि नहीं, अभी तक क्लियर नहीं है. सरकार पहले क्लियर करें कि RO/ARO कब होगा और कमेटी क्या डिसाइड करेगी, तब तक धरना प्रदर्शन पर अभ्यर्थी ऐसे ही बने रहेंगे.'

नॉर्मलाइजेशन का विरोध

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रयागराज में पिछले चार दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगें मान ली है. आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान किया है. वहीं RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. बता दें कि  पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और RO-ARP प्रीलिम्स-2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था. प्रतियोगी छात्र यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि 2 दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा.

    follow whatsapp