‘जूती बनाकर रखूंगा ना कि ज्योति मौर्य’, कन्नौज में पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई

नीरज श्रीवास्तव

09 Jul 2023 (अपडेटेड: 09 Jul 2023, 03:09 AM)

Kannauj News: पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य इस समय चर्चाओं में हैं. अब इस केस का असर भी दिखना…

UPTAK
follow google news

Kannauj News: पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य इस समय चर्चाओं में हैं. अब इस केस का असर भी दिखना शुरू हो गया है. ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं, जिसमें पति अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा रहे हैं और अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने से मना कर रहे हैं. ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य केस की सच्चाई क्या है, ये तो वक्त ही बताएंगा, लेकिन अब इस केस का असर लोगों पर दिखना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है. पीसीएस अधिकारी ज्योति और आलोक मौर्य का केस सामने आने के बाद यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से मना कर दिया है. आरोप है कि जब पत्नी ने पति के फैसले का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट तक कर डाली. पीड़ित पत्नी के मुताबिक, पति ने उससे कहा कि ‘जूती बनाकर रखूंगा ना कि ज्योति मौर्य’.

3 महीने पहले ही हुई है शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी महज 3 महीने पहले कन्नौज के ही नारायण पुरवा गांव में विजय सिंह के साथ हुई थी. अब दीक्षा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि वह B.Ed की तैयारी कर रही थी, लेकिन जैसे ही ज्योति मौर्य का केस लोगों के बीच में आया तो उसके पति विजय सिंह ने उसको पढ़ाई करने से रोक दिया. 

पीड़िता के मुताबिक, उसने जब अपने पति के इस फैसले का विरोध किया और आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट तक की. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके पति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कहा कि ‘तुझे पैर की जूती बनाकर रखूंगा ना कि ज्योति मौर्य’ बनने दूंगा.’

यूपी सरकार के मंत्री के सामने लगाई गुहार

बता दें कि पीड़िता ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है और अपनी पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति और ससुराल वालों को समझाकर उसको पढ़ने दिया जाए.

क्या है ज्योति मौर्य केस

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के ऊपर उनके पति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति के पति आलोक का आरोप है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे नाम के अधिकारी के साथ संबंध है. आलोक का ये भी कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत की. मगर जैसे ही उनकी पत्नी अधिकारी बन गई वह बदल गई. आलोक ने पत्नी ज्योति पर अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि आलोक पेशे से सफाई कर्मचारी हैं. 

दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी ज्योति ने अपने पति आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज करवाया है. इसी के साथ ज्योति ने अपने पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवाया है. पीसीएस अधिकारी ज्योति का कहना है कि उनका उनके पति के साथ तलाक का केस भी चल रहा है. फिलहाल ये पूरा मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

    follow whatsapp